ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा रविंद्र जडेजा पर लगाए जा रहे बॉल टेपरिंग के आरोपों पर रवि शास्त्री का करारा जवाब सामने आए है. शास्त्री का कहना है कि जब मैच रेफरी को इससे कोई परेशानी नहीं है, तो इसको लेकर हम लोग इतनी चर्चा क्यों कर रहे हैं.
IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में आर अश्विन ने हासिल किया बड़ा मुकाम, दिग्गज अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे
भारत के पूर्व हेड कोच ने कहा, 'मैंने इसके बारे में ज्यादा सुना नहीं है. मैंने सिर्फ दो सवाल पूछे हैं. क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कोई दिक्कत हुई? जिसका जवाब है नहीं. क्या मैच रेफरी को बीच में दखल देनी पड़ी? उनको इस बारे में बताया गया था, उन्होंने सबकुछ क्लियर कर दिया, मामला खत्म हो गया.हम इस पर किसी और से क्यों चर्चा कर रहे हैं? और अगर ईमानदारी से कहूं तो मलहम आराम देने के लिए होता है.'
शास्त्री ने आगे कहा, 'मैच रेफरी को बता दिया गया था और अगर कोई फैसला लेना होता, तो वह लेते. हालांकि, आपको इस पिच पर किसी भी चीज की जरूरत नहीं है, बॉल वैसे भी टर्न करेगी.'