भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन की फॉर्म भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का नतीजा तय करेगी. शास्त्री ने अश्विन को सलाह देते हुए कहा कि उनको कुछ भी ओवर प्लान करने की जरूरत नहीं है और उनके बेसिक ही नतीजा निकालने के लिए काफी हैं.
पहले टेस्ट में KL Rahul या Shubman Gill कौन बने रोहित का जोड़ीदार? हरभजन ने दिया सीधा और सटीक जवाब
'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा,'अगर अश्विन अपने चरम पर हैं, तो शायद यह चीज सीरीज का नतीजा तय कर सकती है. वह ज्यादातर कंडिशंस में वर्ल्ड क्लास हैं, लेकिन भारत की परिस्थितियों में वह बेहद खतरनाक हैं. अगर गेंद स्पिन करना शुरू करेगी और पिच से मदद मिलेगी, तो वह ज्यादातर बल्लेबाजों को तंग करेंगे'.