विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया को सफल बनाने में अहम किरदार निभाने वाले पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि उनको यह रोल गलती से मिल गया था. शास्त्री का कहना है कि राहुल द्रविड़ उनके सबसे बेस्ट रिप्लेसमेंट हैं और इस रोल के लिए वह बेस्ट चॉइस भी हैं.
शास्त्री ने कहा कि मैं कमेंट्री बॉक्स में था और मुझे वहां जाकर जिम्मेदारी संभालने को कहा गया, तो मैंने अपना काम किया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर के अनुसार राहुल द्रविड़ हेड कोच की जिम्मेदारी के लिए फिट हैं, क्योंकि वह इस रोल को पहले भी निभा चुके हैं. शास्त्री ने कहा कि वह अंडर-19 टीम के कोच थे और अब भारतीय टीम उनके देखरेख में है. उन्होंने कहा कि द्रविड़ इस रोल को एंजॉय करेंगे जब प्लेयर्स उनकी बात सुनकर बढ़िया प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि रवि शास्त्री और कोहली की जोड़ी ने भारतीय टीम को विदेशी धरती पर कई यादगार जीत दिलाईं और इस इनके अगुवाई में टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में दो बार हराने वाली एशिया की पहली टीम भी बनी.