अजिंक्य रहाणे को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया के स्कवॉड में जगह मिली है. टीम इंडिया के पूर्व हेडकोच रवि शास्त्री ने जून में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे के चयन पर सवाल उठाने वाले लोगों पर कटाक्ष किया है.
'रहाणे के नाम पर विचार किया गया क्योंकि...', ऋद्धिमान साहा ने वापसी के सवाल पर दिया जवाब
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान शास्त्री ने कहा, 'लोगों को लगता है कि उसने सिर्फ 3 आईपीएल मैच खेले हैं और इसलिए वो टीम में है. जब वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहा था तो वो लोग 6 महीने के लिए छुट्टी पर रहे होंगे. वो कहीं जंगल में रहे होंगे जहां दूसरों का दुनिया में किसी से कोई संपर्क नहीं होता है. जब आप 6 महीने की छुट्टी पर जाते हैं, तो आप उन 600 रनों को मिस कर देते हैं.'