भारतीय टीम ने साल 2011 में आखिरी बार विश्व कप को अपने नाम किया था. इसके बाद ना तो टी-20 और ना 50 ओवर के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा. साल 2019 में खेले गए इंग्लैंड में वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल तक का ही सफर तय कर सकी.
इस बीच, भारत के पूर्व हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने उस वजह का खुलासा किया है, जिसके चलते भारतीय टीम को पिछले कई वर्ल्ड कप में हार का मुंह देखना पड़ा.
शास्त्री ने बताया कि वह हमेशा से ही चाहते थे कि टॉप छह में कोई ऐसा खिलाड़ी मौजूद हो, जो बॉलिंग कर सके. इसके बाद हार्दिक का चोटिल होना हमारे लिए बड़ी परेशानी बन गई और इसका खामियाजा भारत को उठाना पड़ा. इस वजह से चलते भारत ने कई वर्ल्ड कप गंवाए, क्योंकि हमारे पास टॉप सिक्स में कोई ऐसा प्लेयर मौजूद नहीं था, जो गेंदबाजी कर सके. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि हमने सिलेक्टर्स से भी किसी ऐसे खिलाड़ी को देखने को कहा था, पर कुछ हुआ नहीं.