World cup 2023: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट से अपील करते हुए कहा है कि उन्हें तिलक वर्मा की प्रतिभा पर भरोसा करते हुए उन्हें वर्ल्डकप की टीम में शामिल करने पर विचार करना चाहिए. अश्विन का मानना है कि वर्ल्ड कप टीम में वर्मा को शामिल करने से भारत के मीडिल ऑर्डर की समस्या दूर हो सकती है.
अश्विन के अलावा पूर्व भारतीय सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भी तिलक वर्मा को अंतिम 15 में जगह देने की इच्छा व्यक्त की है. अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, अश्विन ने कहा, 'अगर हमारे पास पर्याप्त बैकअप नहीं है तो क्या वे तिलक वर्मा के विकल्प के रूप में सोचेंगे? तिलक वर्मा के बारे में रोमांचक बात ये है कि वो बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है. जड्डू टॉप 7 में एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.'
World Cup 2023 के 9 मैचों में हुआ बदलाव, भारत के 2 मैचों का बदला शेड्यूल
वहीं एमएसके प्रसाद ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये बुरा विचार नहीं होगा, बशर्ते श्रेयस टीम में ना हों तभी आप वर्मा के बारे में सोच सकते हैं. लेकिन मुझे यकीन है कि वो आगे चलकर सभी फॉर्मेट में भारत के लिए नियमित खिलाड़ी रहेंगे.'