आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन को जबरदस्त फायदा पहुंचा है. नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने वाले अश्विन अब क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वर्ल्ड नंबर वन गेंदबाज बनने से महज एक कदम दूर हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट झटकने वाले अश्विन ताजा रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
रोहित की पलटन ने लिखा नया इतिहास, वनडे और टी-20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर वन बनी टीम इंडिया
अश्विन से आगे अब सिर्फ पैट कमिंस हैं और दोनों के बीच 21 प्वॉइंट्स का फासला है. वहीं, नागपुर टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी दो पायदान की छलांग लगाई है और अब वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 10वें से 8वें पायदान पर आ गए हैं. अक्षर पटेल ने भी छह स्थान की छलांग लगाई है और वह अब ऑलराउंडर्स की ताजा रैंकिंग में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं.