टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय गेंदबाजों का बचाव किया है. अश्विन ने पहले प्रैक्टिस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कहा कि यह कहना सही होगा कि गेंदबाजों को होम सीरीज के दौरान काफी मार पड़ी, लेकिन हमको यह भी समझना होगा कि भारत में बाउंड्री 30 याड सर्कल के बेहद करीब थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में बाउंड्री भारत के मैदानों के मुकाबले काफी बड़ी है और यहां गेंदबाजों को अपनी कला दिखाने का लाइसेंस रहेगा.
ऑस्ट्रेलिया की कंडिशंस को लेकर ऑफ स्पिनर ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण है कि हम परिस्थिति, किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है उसको समझें. उन्होंने कहा कि यह एकदम नया अनुभव और फ्रेश स्टार्ट होगी.
बता दें कि भारतीय टीम बुमराह के बिना वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. इसके साथ ही हाल फिलहाल में खेली गई सीरीज में डेथ ओवर्स की गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय भी रहा है.