भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी से होना है. तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले दो से तीन दिन में हो सकता है. 'क्रिकबज' की खबर के अनुसार, टी-20 वर्ल्ड कप में चार साल बाद नीली जर्सी में लौटे रविचंद्रन अश्विन का सिलेक्शन तय माना जा रहा है. वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मैचों में चार शतक जमाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और वेकटेंश अय्यर ने दमदार प्रदर्शन करके पहले ही दावा ठोक दिया है.
IND vs SA: टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, रोहित शर्मा ने पास किया पहला फिटनेस टेस्ट
देखना यह भी दिलचस्प होगा कि सिलेक्टर्स शिखर धवन पर वनडे सीरीज के लिए भरोसा दिखाते हैं या फिर नहीं. गब्बर का बल्ला घरेलू टूर्नामेंट में खामोश ही रहा था. युजवेंद्र चहल की वनडे टीम में वापसी हो सकती है. रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा का सिलेक्शन उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी से होना है.