टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने WTC फाइनल खेलने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि वो टीम में आकर किसी और का हक नहीं मारना चाहते और ये नैतिक रूप से भी बिल्कुल ठीक नहीं है. हार्दिक की इस कमेंट ने अश्विन का दिल जीत लिया है.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा, 'हम ज्यादातर खुदको मिली असफलता के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराते हैं। हम अंधविश्वास में भरोसा करते हैं या फिर कोई और कारण खोज लेते हैं. हार्दिक ने इस बात को स्वीकार किया कि वो इस समय टेस्ट क्रिकेट खेलने के योग्य नहीं है. उनके जैसे प्लेयर द्वारा दिया गया ये बयान काफी बड़ी बात है. सलाम है हार्दिक पांड्या तुमको.'
अश्विन ने आगे कहा, 'हम WTC के फाइनल में पहुंच गए हैं. कई लोगों ने ये महसूस किया कि हार्दिक को टेस्ट टीम में वापसी करनी चाहिए। बेशक, ये राय बहुत अच्छी थी क्योंकि हार्दिक ने इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन हार्दिक ने कहा कि फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में उन्होंने एक प्रतिशत की भी भूमिका नहीं निभाई ऐसे में उनका खेलना नैतिक नहीं होगा. ये एक बेहतरीन बयान है जो क्रिकेट जगत को हार्दिक ने दिया है.'