टीम इंडिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल तक के सफर को उपलब्धि के तौर पर गिना जाना चाहिए. अश्विन के अनुसार इसको निराशाजनक कैंपेन कहना गलत बात होगी.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा, 'हम इसको निराशाजनक कैंपेन नहीं कह सकते हैं. हम सेमीफाइनल में हारे. सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचने को उपलब्धि के तौर पर गिना जाना चाहिए. लेकिन, भारतीय फैन्स के नजरिए से और जैसी उनकी टीम से उम्मीदें थीं तो मैं उनकी निराशा को समझ सकता हूं. हालांकि, हम खिलाड़ी के तौर पर आपसे 200-300 प्रतिशत ज्यादा निराश हैं.'
अश्विन ने आगे कहा कि हर किसी को इस बात का बुरा लगा कि टीम टूर्नामेंट को जीतने या फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही. मैं मानता हूं कि यह दिल तोड़ने वाला था. मैं नहीं समझता कि कोई भी बहाना इसको भूला सकता है. ऑफ स्पिनर के अनुसार यह निराशाजनक मूमेंट है, लेकिन हम सबको आगे बढ़ना होगा.