टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना की चपेट में आए हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने 'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए बताया कि अश्विन कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड की फ्लाइट भी नहीं पकड़ सके हैं.
क्या भारतीय टी-20 टीम में फिट बैठ रहे Rishabh Pant? आंकड़े नहीं कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज का फेवर
सूत्र के अनुसार ऑफ स्पिनर टीम इंडिया दल के फ्लाइट पकड़ने से पहले कोरोना की चपेट में 16 जून को आया. अश्विन इस समय अपना क्वारंटाइन पूरा कर रहे हैं. बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले रिशेड्यूल टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे. हालांकि, 35 वर्षीय स्पिन गेंदबाज वॉर्मअप मुकाबला मिस करेगा, जो 24 जून से खेला जाना है.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले रिशेड्यूल टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के बाकी सभी प्लेयर्स इंग्लैंड पहुंच गए हैं. हेड कोच राहुल द्रविड़, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खत्म करने के बाद लंदन पहुंच चुके हैं.