जसप्रीत बुमराह ने एजबेस्टन के मैदान पर बल्ले से जो खेल दिखाया उसकी तारीफ हर तरफ हो रही है. बैटिंग में बनाए बुमराह के वर्ल्ड रिकॉर्ड से हर कोई हैरान है. इस बीच, रिशेड्यूल टेस्ट की पहली पारी में खुद शतक जमाने वाले रविंद्र जडेजा ने बुमराह की इस विस्फोटक पारी का राज खोला है.
जड्डू ने बताया कि बुमराह नेट्स सेशन में जब भी बल्लेबाजी करते हैं तो वह इसको काफी सीरियस लेते हैं और उनका अप्रोच कैजुअल नहीं होती है. भारतीय ऑलराउंडर के अनुसार बुमराह अपनी विकेट आसानी से नहीं देते हैं.
बता दें कि टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर से कुल 35 रन बटोरे, जिसमें 4 चौके और दो छक्के लगाते हुए भारतीय कप्तान ने 29 रन बल्ले से बनाए. ब्रॉड का यह ओवर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर भी रहा. पहली पारी में बुमराह 16 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे.