टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने देर से ही सही, लेकिन जोरदार वापसी की है. जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सात विकेट झटके.
जड्डू की फिरकी के जादू में तमिलनाडु के बल्लेबाज बुरी तरह से उलझकर रह गए और पूरी टीम महज 133 रन पर सिमट गई. बता दें कि जडेजा अपनी फिटनेस साबित करने के लिए रणजी के रण में उतरे हैं. जड्डू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में चुना गया है.