वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को मिली इस हार के बाद दिग्गज कपिल देव ने तीखे शब्दों में एक इंटरव्यू में कहा था कि भारतीय क्रिकेटरों का वर्तमान समूह अहंकारी हो गया है क्योंकि वे बहुत पैसा कमा रहे हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं.
रवींद्र जडेजा से कपिल देव के बयान को लेकर सवाल पूछा गया जिसका जवाब देते हुए जडेजा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने ये कब कहा. मैं सोशल मीडिया पर इन चीजों को सर्च नहीं करता. सबकी अपनी-अपनी राय है. ऐसा कुछ भी नहीं है हर कोई अपने खेल का आनंद ले रहा है और कड़ी मेहनत कर रहा है. खिलाड़ी टीम में अपनी जगह को हल्के में नहीं ले रहे हैं. जब भी उन्हें मौके मिल रहे हैं, वे अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं और भारत के लिए मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं.'
जडेजा ने आगे कहा, 'ऐसे कमेंट आम तौर पर तब आते हैं जब भारतीय टीम कोई मैच हार जाती है. ये एक अच्छी टीम है. हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और यही हमारा मुख्य उद्देश्य है, कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है.'