भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने अपने प्रशंसकों को अपने एक ट्वीट से अचरज में डाल दिया. उन्होंने ट्विटर पर अपने संजय मांजरेकर की एक तस्वीर पोस्ट कर भारतीय कमेंटेटर को अपना 'प्रिय मित्र' कहा.
भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर और कमेंटेटर बने पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर के बीच की बहस का किस्सा जगजाहिर है. दरअसल मांजरेकर ने कुछ दिनों पहले जडेजा को 'बिट्स एंड पीस प्लेयर' कहा था, जिस पर घुटने की चोट से उबर रहे क्रिकेटर ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
प्रशंसकों को चकित करते हुए, जडेजा ने गुरुवार को अपने ट्विटर पर मांजरेकर की एक तस्वीर पोस्ट की, जहां पूर्व भारतीय क्रिकेटर एक प्रेजेंटेशन समारोह की मेजबानी कर रहे हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'स्क्रीन पर अपने प्यारे दोस्त को देख रहा हूं.'
सिर्फ एक महीने पहले, एशिया कप के ग्रुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद, मांजरेकर ने जडेजा से पूछा था कि क्या भारतीय ऑलराउंडर उनसे बात करने में सहज हैं. उस वक्त जडेजा ने हामी भरी थी और उनसे पूछे गए सभी सवालों का सकारात्मक तरीके से जवाब दिया था.
लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जडेजा का यह पोस्ट मांजरेकर के लिए उनका सच्चा प्यार है या एक कटाक्ष!