मोहाली के मैदान पर फैन्स कोहली के शतक की आस में आए थे, लेकिन विराट तो 45 रन बनाकर आउट हो गए, पर फैन्स के मनोरंजन का ख्याल पंत ने रखा. पंत शतक से चूके और 96 रन पर आउट हुए. कोहली और पंत भले ही चूक गए, पर सर जडेजा की तलवार जमकर चली और उन्होंने जोरदार शतक लगाते हुए बल्ले हवा में लहराया.
क्रिकेट जगत को खल रहा Shane Warne का यूं चले जाना, खिलाड़ियों समेत फैन्स ने दी श्रद्धांजलि
जड्डू ने पहले पंत के साथ मिलकर 130 रनों की साझेदारी जमाई और दूसरे दिन अश्विन को साथ लेकर भी शतकीय पार्टनरशिप की और श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इंजरी के बाद वापसी कर रहे जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा शतक है. पिछले कुछ सालों में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी जड्डू ने भारतीय टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं और हर बार अपनी उपयोगिता को साबित करके दिखाया है.