नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट चटकाने के बाद रविंद्र जडेजा ने बल्ले से भी कमाल दिखाया. पांच महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक करने वाले जड्डू ने फर्स्ट इनिंग में 70 रनों की बेशकीमती पारी खेली. अपने इस ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जडेजा ने खास मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है.
जडेजा एक पारी में पांच विकेट और अर्धशतक लगाने का कारनामा पांच दफा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.स्टार ऑलराउंडर ने कपिल देव को पीछे छोड़ा है. कपिल ने अपने करियर में चार बार एक ही पारी में पांच विकेट और अर्धशतक लगाया था.