पांच महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.पीटीआई की खबर की अनुसार, जडेजा 24 जनवरी से तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलेंगे.
जडेजा यह मुकाबला अपनी फुल फिटनेस साबित करने के मकसद से खेलेंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए चुनी गई टीम में जडेजा का नाम शामिल है. हालांकि, मैदान पर उतरने से पहले जड्डू को फिटनेस साबित करनी होगी.जडेजा को एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ खेलते हुए दाएं घुटने में चोट लगी थी और उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर चल रहे हैं.