IPL 2024: आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. डु प्लेसिस ने एक बातचीत में विराट की तारीफ करते हुए कहा, 'वो अद्भुत हैं, वो कड़ी ट्रेनिंग करता है, वो बहुत फिट है. मुझे लगता है कि आज के खेल के युग में, अगर आप लंबी उम्र चाहते हैं तो आपको ऐसा बनना होगा. वो एक महान उदाहरण हैं.'
डु प्लेसिस ने आगे कहा, 'जाहिर तौर पर एथलीट, कड़ी मेहनत करें. फिट रहें, अच्छा खाएं. इसलिए, हम एक पेशेवर खिलाड़ी होने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण देखते हैं और मुझे लगता है कि यही कारण है कि हम आरसीबी में अपने पहले सीजन में इतने अच्छे से जुड़े थे, हम बहुत समान थे.'
IND vs ENG: रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर की कर ली बराबरी
बता दें कि डु प्लेसिस के नेतृत्व में, आरसीबी 2022 में प्लेऑफ़ स्थान सुरक्षित करने में सफल रही थी और पिछले सीज़न में छठे स्थान पर रही थी. 22 मार्च को आईपीएल सीज़न की शुरुआत हो रही है जिसमें सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी.
मालूम हो कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में पितृत्व अवकाश के चलते शिरकत नहीं कर रहे हैं. विराट हाल ही में पिता बने हैं. इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि विराट आईपीएल 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे.