RCB vs UPW: सोमवार रात, आरसीबी बनाम यूपी वारियर्स मैच के दौरान एलिस पैरी ने सुर्खियां बटोरीं. पैरी के बल्ले से निकला विशाल छक्का टाटा पंच कार की खिड़की से टकराया, जिसके चलते कार का कांच टुकड़े-टुकड़े हो गया.
19वें ओवर की अंतिम गेंद पर पेरी ने दीप्ति शर्मा की गेंद पर 80 मीटर लंबा छक्का लगाया और गेंद ने कार की खिड़की तोड़ दी. शीशा टूटा हुआ देखकर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खुद हैरान रह गईं और उन्होंने अपना हाथ अपने सिर पर रख लिया.
पेरी ने 37 गेंदों में 58 रन की पारी की बदौलत और उनकी कप्तान स्मृति मंधाना के साथ 95 रनों की साझेदारी उनकी टीम को 2 मैचों की हार का सिलसिला खत्म करने में मदद करने के लिए पर्याप्त थी.