पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने आखिरकार बताया है कि क्यों डेविड वॉर्नर संग उनका झगड़ा व्यक्तिगत हो गया. उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि यह सब तब शुरू हुआ, जब ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने उन्हें इस साल की शुरुआत में एक टेक्स्ट मैसेज भेजा था, जिससे उन्हें काफी बुरा लगा था.
इसके बाद वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने जॉनसन को जवाब देते हुए कहा था कि वह उनके पति का नाम लेकर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. जॉनसन ने अपने कॉलम में इस वाकये की आलोचना की और इस बात पर जोर दिया कि पिछली उपलब्धियों के दम पर खिलाड़ियों को जांच से नहीं बचाना चाहिए.
जॉनसन ने आगे कहा, 'लोगों को मेरा कॉलम पसंद आया और उससे जुड़े हैं. उन्हें ऐसा लगा कि इसका एक निजी पक्ष भी है, जो कि वाकई है. लेकिन जब मैंने आर्टिकल लिखे हैं, तो मैंने हमेशा यह कोशिश की है कि मैं जो भी लिखूं, बाद में उसका बचाव करने की पूरी तैयारी रखूं. यह मेरी राय है, यह केवल एक राय है. मेरे लिए यह आर्टिकल लिखना एक मुश्किल काम था. जब मैंने इसे लिखा, तो मुझे पता था कि यह शायद लोगों का थोड़ा ध्यान आकर्षित करेगा.'