आईपीएल की ट्रॉफी को पांच बार अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस अब विदेशी लीग में धमाल मचाती नजर आएगी. टीम की ऑनर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यूएई और साउथ अफ्रीका लीग में दो नई टीमें उतारी हैं और उनके नाम का भी ऐलान कर दिया है.
बुधवार को एक बयान जारी करते हुए मुंबई टीम के मालिक ने बताया कि यूएई और साउथ अफ्रीका लीग में हिस्सा लेने वाली दो नई टीमों को एमआई एमिरेट्स और एमआई केपटाउन के नाम से जाना जाएगा. दोनों टीमों की ड्रेस का कलर हालांकि ब्लू और गोल्ड ही होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज की मालिक नीता अंबानी ने दोनों नई फ्रेंचाइजी का स्वागत किया है और उन्होंने उम्मीद जताई कि एमआई एमिरेट्स और एमआई केपटाउन टीम मुंबई इंडियंस को ग्लोबल लेवल पर नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी.