खबरों की मानें तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज से बाहर होने की आलोचना के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार किया था. एक पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट के अनुसार रऊफ आलोचना से इतना निराश हो गए थे कि उन्होंने रिटायरमेंट लेने का मन बना लिया था.
लेकिन अपने परिवार और दोस्तों द्वारा सलाह दिए जाने के बाद, उन्होंने ऐसा नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले रऊफ उस समय आलोचना के घेरे में आ गए जब ये पता चला कि उन्होंने दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है.
'भले ही हार्दिक फिट हों तब भी...', सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज़ ने दावा किया था कि रऊफ टेस्ट के लिए उपलब्ध होने के लिए सहमत हो गए थे लेकिन बाद में हट गए. जबकि एक अन्य रिपोर्ट में करीबी सूत्र के माध्यम से दावा किया गया कि उन्होंने इसके लिए कभी कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई. हारिस ने फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए नाम वापस लिया था.