IPL 2024: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल ठाकुर को रिलीज करने का फैसला कर लिया है. पिछले सीजन केकेआर ने 10.75 करोड़ रुपये में भारतीय ऑलराउंडर को अपने स्कवॉड में शामिल किया था.
वहीं खबर ये भी है कि दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को अगले सीजन के लिए रिटेन करने का फैसला किया है. द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वी शॉ को पिछले सीजन की 8 पारियों में सिर्फ 106 रन बनाने के बावजूद दिल्ली ने रिटेन करने का फैसला किया है.
मोहम्मद शमी ने बचाई शख्स की जान, नैनीताल के पास कार दुर्घटना के शिकार के लिए बने फरिश्ता
शार्दुल ठाकुर की बात करें तो केकेआर के साथ 2023 सीजन उनका निराशाजनक रहा था जहां उन्होंने 11 पारियों में केवल 113 रन बनाए और 7 विकेट झटके.