भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. टीम को सीरीज में बने रहने के लिए शुक्रवार को होने वाले दूसरे मैच को हर हाल में जीतना होगा. इसके लिए टीम में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एंट्री होने वाली है. उनके टीम में शामिल होने पर उमेश यादव का बाहर होना तय माना जा रहा है. इसकी वजह यह भी है कि उमेश टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं.
बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर चल रहे हैं. वह वेस्टइंडीज दौरे के अलावा हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. बुमराह एनसीए में रिहैब पूरा कर अब वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं. पहले मैच के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम में बुमराह को शामिल नहीं किए जाने पर बयान दिया था.
उन्होंने कहा था कि टीम इस दिग्गज तेज गेंदबाज पर ज्यादा दबाव नहीं डालेगी और उन्हें चोट से उबरकर वापसी करने के लिए पर्याप्त समय देगी. हार्दिक ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकता है और वह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है. बॉलिंग में थोड़ी बहुत चिंताएं हो सकती है, लेकिन इसमें कोई समस्या नहीं है.'