पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीनियर क्रिकेटरों और मेंस क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज के बीच ठन गई है. जियो न्यूज के मुताबिक, खिलाड़ी हफीज द्वारा की गई लंबी बैठकों के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट के संबंध में उनके सख्त रवैये से नाखुश हैं.
अजिंक्य रहाणे ने जताई उम्मीद, भारत के लिए खेलना चाहते हैं 100 टेस्ट मैच
इसके अलावा स्टार क्रिकेटरों शाहीन अफरीदी, शादाब खान और आजम खान समेत कई क्रिकेटरों को ILT20 के आगामी सीजन में उनके खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं किए गए थे. हालांकि, जब खिलाड़ियों ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के लिए एनओसी मांगी, तो हफीज ने टालमटोली की, जिससे उनका कॉन्ट्रैक्ट खतरे में पड़ गया है.
टीम सूत्रों ने कहा है कि यह संभव है कि अगर दोनों पक्ष इस समय चीजों को संभालने के तरीके में कोई बदलाव नहीं करते हैं तो हफीज और खिलाड़ियों के बीच संबंध खराब हो सकते हैं. बता दें कि पाकिस्तान इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहा है.