वानखेड़े स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ फाइनल के तीसरे दिन 95 रनों की पारी खेलकर मैच पर मुंबई को दबदबा बनाने में योगदान देने वाले अय्यर बुधवार को चौथे दिन के खेल के दौरान पूरे समय मैदान मौजूद नहीं थे. ऐसा माना जा रहा है कि इस पारी के बाद उनकी पुरानी चोट उभर गई है.
IPL 2024: लंबे समय बाद ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स के नेट्स में वापसी, चौके-छक्के से कर रहे डील
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक, अय्यर इसकी वजह से आईपीएल 2024 के कुछ शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं. यह खबर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को निश्चित तौर पर टेंशन देगी, क्योंकि अय्यर टीम के कप्तान हैं.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अय्यर ने 95 रनों की पारी खेलने के बाद मुंबई के फिजियो से ट्रीटमेंट भी लिया था. यह वही चोट है जिसकी वजह से उन्होंने पिछले साल सर्जरी करवाई थी. अय्यर पहले ही पीठ दर्द के कारण इस सीजन में दो रणजी ट्रॉफी मैच मिस कर चुके हैं.