India vs Ireland T20: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है. इस सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो टीम इंडिया इस दौरे पर बगैर राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के यात्रा करेगी. राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में बतौर हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ यात्रा करने वाले थे.
लक्ष्मण इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ क्यों नहीं जाएंगे इसका कारण फिलहाल सामने नहीं आया है. इस सीरीज पर इसलिए सभी की निगाहें हैं क्योंकि जसप्रीत बुमराह लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. बुमराह ना केवल टीम में वापसी कर रहे हैं बल्कि इस दौरे पर वो टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में इतिहास रच सकते हैं Yuzvendra Chahal, बस 5 विकेट हैं दूर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सौराष्ट्र के पूर्व दिग्गज और भारत ए के हेडकोच सितांसु कोटक बतौर हेडकोच भारतीय टीम के साथ आयरलैंड जाएंगे.