पिछले साल दिसंबर से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस समय आईपीएल की तैयारियों में बिजी हैं, जहां उन्हें बड़ौदा में क्रुणाल और हार्दिक पांड्या के साथ वर्कआउट और प्रैक्टिस करते देखा गया. रिपोर्ट के अनुसार, 25 साल के किशन पिछले कुछ समय से यहीं हैं, जहां उनका टारगेट इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर है.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ईशान 9 फरवरी से जमशेदपुर में हरियाणा के खिलाफ झारखंड के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि, चयन से पहले उन्हें एक घरेलू मैच खेलना होगा. राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम मैनेजमेंट की यह नीति है कि अगर कोई खिलाड़ी क्रिकेट से लंबा ब्रेक लेता है तो उसे एक घरेलू मैच खेलना होगा.
बता दें कि किशन ने मानसिक थकान के चलते मैनेजमेंट से ब्रेक मांगा था और इसके बाद वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज और अब इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से दूर हैं.