मानसिक थकान की वजह से दक्षिण अफ्रीका का दौरा बीच में ही छोड़ने वाले ईशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. इसको लेकर कई बातें सामने आ रही हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईशान से टीम मैनेजमेंट नाखुश है. इसके पीछे की वजह ईशान ने बिना बोर्ड की परमिशन के कुछ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिसके बाद बोर्ड ने उन पर कार्यवाही की है.
ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव, विराट कोहली ने बाबर को छोड़ा पीछे; रोहित शर्मा की टॉप-10 में वापसी
रिपोर्ट में कहा गया है कि किशन पिछले कुछ महीनों में ब्रेक न मिलने से नाखुश थे. यह पता चला है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम चाहता था, जो वर्ल्ड कप फाइनल के ठीक 3 दिन बाद खेली गई थी. हालांकि, उनकी याचिका स्वीकार नहीं की गई थी. बाद में वह दक्षिण अफ्रीका दौरे में व्हाइट बॉल क्रिकेट से भी ब्रेक चाहते थे, लेकिन ऐसा भी नहीं हो सका.
बाद में उन्होंने टीम मैनेजमेंट को सूचित किया कि उन्हें मानसिक थकान है, क्योंकि वह लगातार खेल रहे हैं. इसके बाद उन्हें आराम दिया गया. इसके बाद किशन को दुबई की यात्रा करते और पार्टी करते देखा गया. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि किशन ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध कराया था, लेकिन सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के चयन के लिए उपलब्ध नहीं होने के बावजूद उन्हें बाहर कर दिया गया. उन्हें हाल ही में मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ वडोदरा में ट्रेनिंग करते देखा गया था.