क्रिकेट जगत से छोटी-मोटी नोंक-झोंक की खबरें तो आती रहती हैं. लेकिन खबरों का बाजार तब गर्म हो गया जब इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली और पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक एक ही देश के खिलाड़ी होते हुए भी महीनों बाद एक दूसरे के साथ नजर आए.
इन दोनों के बीच इसी साल जनवरी में हुए बहस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल जनवरी में मोईन ने इंग्लैंड के क्रिकेटर के रूप में जो रूट की कप्तानी पर चर्चा की थी. एशेज सीरीज के लिए एक शो के दौरान मोईन ने कहा था कि जो रूट खिलाड़ियों से ज्यादा भावनात्मक रूप से जुड़े हुए थे, इस पर एलिस्टेयर कुक ने तपाक से कहा था कि क्या मोईन उनकी कप्तानी की आलोचना कर रहे हैं?" मोईन ने इसे "थोड़ा सा" कहते हुए माना था.
चार महीने बाद, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के लिए कमेंट्री के दौरान कुक और मोईन फिर से एक साथ नजर आए. दोनों को जनवरी में एशेज के दौरान हुई गलतफहमी को दूर करने के लिए कहा गया था. इसके बाद कुक ने बातचीत शुरू की थी.इस मामले में अपने बचाव में मोईन ने कहा कि उन्होंने एक बार भी कुक की कप्तानी का जिक्र नहीं किया था बल्कि सिर्फ जो रूट के कप्तानी की तारीफ की थी.