कप्तान हरमनप्रीत की 46 और ऋचा घोष द्वारा खेली गई 19 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चौथे टी-20 मैच में 7 रनों से हराया. कंगारू टीम से मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा हरमनप्रीत एंड कंपनी ने बखूबी तरीके से किया, लेकिन आखिरी ओवर में टीम के हाथ से बाजी फिसल गई.इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी बना ली है.
Blind T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर लगाई खिताब जीतने की हैट्रिक
भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और इनफॉर्म बल्लेबाज स्मृति मंधाना 16 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद शेफाली वर्मा भी 20 के स्कोर पर चलती बनीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने देविका के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई. देविका 32 रन बनाकर आउट हुईं, तो भारतीय कप्तान 30 गेंदों में 46 रन जड़ने के बाद ऐलाना किंग का शिकार बनीं. आखिरी के ओवरों में ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 40 रन कूटे, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सकीं.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एलिया पेरी द्वारा खेली गई 42 गेंदों में 72 और गार्डनर की 42 रनों की तेज तर्रार इनिंग के बूते 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 188 रनों का विशाल टोटल खड़ा किया.