पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को लगता है कि विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं.
ICC रिव्यू पर बोलते हुए पोंटिंग ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट कोहली के बारे में बात कर रही है. वो पुजारा के बारे में भी बात कर रहे हैं. पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले भी खतरनाक साबित हो चुके हैं और इंग्लैंड की पिच का बर्ताव भी ऑस्ट्रेलियाई पिच जैसा ही होगा. कंगारू गेंदबाज जानते हैं कि पुजारा को जल्दी आउट करना ही होगा.'
'भाजपा के कार्यकर्ता हैं जडेजा, उनकी बदौलत CSK जीती', तमिलनाडु बीजेपी ने किया पोस्ट
पोंटिंग ने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया जानता है कि विराट पिछले कुछ सप्ताहों में संभवत: अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट चुके हैं. वैसे, उन्होंने टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वो अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट चुके हैं और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए वो कड़ी चुनौती की तरह हैं.'