ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वह कमेंट्री कर रहे थे कि तभी उनकी एकदम से तबीयत खराब हो गई. पोंटिंग के साथ यह घटना ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन हुई.
स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने IPL से लिया संन्यास, चैन्नई सुपर किंग्स ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि पोंटिंग दिल में असहजता महसूस कर रहे थे. इस घटना पर पोंटिंग के सहयोगियों ने कहा है कि उनकी हालत स्थिर है. वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और इसलिए जांच के लिए अस्पताल गए थे.
चैनल सेवन के प्रवक्ता ने बताया कि पोंटिंग ने खुद ही अपने सहयोगियों को अस्वस्थ महसूस करने के बारे में बताया था और कुछ लक्षणों से चिंतित होने के बाद उन्होंने जांच करवाने का फैसला लिया. चैनल सेवन ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि पोंटिंग पहले टेस्ट के चौथे दिन कमेंट्री के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं.