दिल्ली कैपिटल्स और टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशखबरी है. दिल्ली कैपिटल्स के हेडकोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऋषभ पंत इस साल के पूरे आईपीएल में खेलने के लिए आश्वस्त हैं. 30 दिसंबर 2022 को पंत एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसके बाद से वो खेल से दूर हैं.
पिछले साल के आईपीएल, वनडे वर्ल्ड कप और कुछ प्रमुख टेस्ट सीरीज से चूकने के बाद, पंत के इस साल के आईपीएल के दौरान वापसी की उम्मीद है. पोंटिंग का मानना है कि पंत वापसी के लिए तैयार हैं. पोंटिंग ने कहा, 'ऋषभ को पूरा भरोसा है कि वो इस साल पूरा आईपीएल खेलेंगे. किस क्षमता में वो खेलेंगे हम अभी तक निश्चित नहीं कह सकते. आपने सभी सोशल-मीडिया पर देखा ही होगा. वो सक्रिय हैं और अच्छी तरह से चल रहे हैं. हम पहले गेम से केवल छह सप्ताह दूर हैं. इसलिए हम यकीन से नहीं कह सकते कि इस साल हमें उनसे विकेटकीपिंग मिलेगी या नहीं.
SA20: सनराइजर्स ने फाइनल में किया प्रवेश, डरबन सुपर जायंट्स को दी शिकस्त
रिकी ने आगे कहा, 'लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि अगर मैंने अब उससे पूछा तो वह कहेगा- मैं हर गेम खेल रहा हूं, मैं हर गेम कीपिंग कर रहा हूं और मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहा हूं. वो बिल्कुल वैसा ही है, लेकिन हम अपनी उंगलियां क्रॉस करके रखे हैं.'