क्या विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे या नहीं? यह वो सवाल है जिसने तमाम भारतीय क्रिकेट फैन्स को इन दिनों परेशान कर रखा है. कोहली की हालिया फॉर्म को देखते हुए कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनको टी-20 टीम से ड्रॉप करते हुए युवा प्लेयर्स को मौका देने का सलाह भी दी है. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कोहली के खराब दौर को लेकर ताजा बयान सामने आया है.
एक हफ्ते में ही छीन गया Bumrah के सिर से ताज, हार्दिक-पंत ने लगाई ICC की ताजा रैंकिंग में लंबी छलांग
पोंटिंग ने आईसीसी के शो में बातचीत करते हुए कहा कि अगर आप विराट को वर्ल्ड कप में ड्रॉप कर देंगे और उनकी जगह पर आकर किसी खिलाड़ी ने बढ़िया प्रदर्शन कर दिया, तो विराट के लिए कमबैक करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. पोंटिंग ने आगे कहा कि अगर मैं भारत में होता तो मैं कोहली को लगातार पुश करता, क्योंकि मुझे अपसाइड के बारे में पता है.
पूर्व कंगारू कप्तान के मुताबिक अगर वह भारतीय टीम के कप्तान या कोच होते तो वह कोहली के आसपास के माहौल को आरामदायक बनाने की कोशिश करते और विराट के फॉर्म में लौटने का इंतजार करते.पोंटिंग के अनुसार अगर वह विपक्षी कप्तान या खिलाड़ी होते तो वह उस भारतीय टीम के खिलाफ खेलने से डरते जिसमें कोहली शामिल होते.