टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का साथ मिला है. पोंटिंग का कहना है कि कोहली एक चैंपियन प्लेयर हैं और वह इस दौर से बाहर आने का तरीका खोज लेंगे.
IND vs AUS: लगातार खिलाड़ियों की चोट दे रही कंगारू टीम को टेंशन, एक और खिलाड़ी वनडे सीरीज से बाहर
आईसीसी के एक शो पर बातचीत करते हुए पोंटिंग ने कहा, 'कोहली के लिए मैं पहले भी बार-बार कह चुका हूं, चैंपियन प्लेयर हमेशा तरीका ढूंढ लेते हैं. बेशक वह इस समय रनों के लिए जूझ रहे हों और हमारी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हों, लेकिन वह वास्तववादी भी हैं. जब आप एक बल्लेबाज होते हैं और रनों के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं, तो आपको खुद इस बात का अंदाजा होता है.मुझे इस बात की ज्यादा चिंता नहीं है क्योंकि मुझे भरोसा है कि वह जोरदार वापसी करेंगे.'
टेस्ट क्रिकेट में कोहली के बल्ले से आखिरी अर्धशतक जनवरी 2022 में निकला था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन टेस्ट मैचों में विराट 22 के मामूली औसत से 111 रन ही बना सके हैं.