टी-20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले विश्व कप के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार करने में जुटी हुई है. कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा और मुश्किल फैसला वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर चुनना है. ऋषभ पंत भारत के फास्ट चॉइस विकेटकीपर हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है.
IND vs WI: आखिरी ओवर में कप्तान धवन का मास्टर स्ट्रोक आया काम, एक बदलाव ने पलट डाली हारी हुई बाजी
लेकिन, दिनेश कार्तिक ने पहले आईपीएल और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में जिस तरह का खेल दिखाया है, उसके बाद उनको नजरअंदाज करना भी आसान नहीं है. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने बताया है कि पंत या कार्तिक में से किसको ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में होना चाहिए.
आईसीसी के शो पर बातचीत करते हुए पोंटिंग ने कहा कि उनके हिसाब से इन दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाजों को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलनी चाहिए. पूर्व कंगारू कैप्टन ने कहा कि हमने देखा पंत 50 ओवर की क्रिकेट में क्या कर सकते हैं और मुझे अच्छे से मालूम हैं कि वह टी-20 के कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं.
कार्तिक को लेकर पोंटिंग ने कहा दिनेश कार्तिक का अबतक का सबसे बेस्ट आईपीएल हाल ही में गुजरा है और मैं इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम में रखने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. पंत को नंबर तीन से पांच के बीच में खेलना चाहिए, जबकि कार्तिक या हार्दिक पांड्या जैसा फिनिशर आपके पास होगा तो सोचिए बैटिंग लाइनअप कितना खतरनाक होगा.