भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बुधवार को अपने फैन्स को हैरान कर दिया जब उन्होंने अचानक अपने एक नहीं बल्कि सभी सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी डेट ऑफ बर्थ बदल दी. 30 दिसंबर को हुई कार दुर्घटना के बाद पंत को इस साल 5 जनवरी को पूरी तरह से होश आया था.
ऐसे में अब उन्होंने उस दिन को अपना पुनर्जन्म बताया है. पंत की असली डेट ऑफ बर्थ की बात करें तो उनका जन्म 4 अक्टूबर 1997 को रुड़की में हुआ था. पंत इस समय नेशनल क्रिकेट अकैडमी में अपनी चोट से रिकवर कर रहे हैं. उम्मीद है कि वह जल्द मैदान पर वापसी करेंगे.