वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई थी, लेकिन वह चोटिल होने के चलते सीरीज से पहले ही बाहर हो गए हैं.
पंत पहली बार लीडरशिप के रोल में नजर आएंगे. तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 16 फरवरी, तो दूसरा 18 और अंतिम मैच 20 फरवरी को ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है. वनडे सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से अपने नाम किया था.