इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे मैच में ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने भारत की ओर से दमदार शतकीय पारी खेलकर इंडियन क्रिकेट फैंस को बता दिया कि उनके रहते चिंता करने की कोई बात नहीं है. निर्णायक मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे पंत ने इस मैच में 113 गेंदें खेलीं और 16 चौके और 2 छक्के की मदद से 125 रन बनाकर नाबाद रहे.
इसके साथ ही पंत ने विदेशी जमीन पर भी एक खास मुकाम हासिल किया. दरअसल वह तीनों फॉर्मेट में भारत की ओर से विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. विपक्षी टीम के कप्तान जॉस बटलर ने पंत की तारीफ़ करते हुए उन्हें एक फीयरलेस बैटर यानी निर्भीक बल्लेबाज बताया.
इस मैच में ऋषभ पंत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. इस शतक के लिए उन्हें लगभग 8 सालों का इंतजार करना पड़ा. इस शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बाद पंत इंग्लैंड की धरती पर शतक लगाने वाले भारत के दूसरे विकेटकीपर खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं एशिया के बाहर यह मुकाम हासिल करने वाले वो तीसरे भारतीय विकेटकीपर हैं. इसके अलावा लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने के मामले में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है.
सीरीज भारत के नाम करने वाली इस पारी में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 71 रनों का योगदान देकर उनका पूरा साथ दिया. प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने गए हार्दिक के मुताबिक जब पंत खेलते हैं तो सभी देखते रह जाते हैं.
बता दें कि भारत ने सीरीज डिसाइडर मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की.