भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. यहां उनके सिर और पीठ पर काफी चोट लगी है. इस घटना से खेल जगत सकते में है और हर कोई उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि किसने क्या कहा है.
विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant का हुआ एक्सीडेंट, क्रिकेटर की कार जलकर हुई खाक
पीएम नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सुनकर दुखी हूं. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
एनसीए हेड और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने पंत के जल्द ठीक होने की दुआ करते हुए लिखा, 'ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. शुक्र है कि वह खतरे से बाहर हैं. चैंपियन जल्द ठीक हो जाओ.'
भारत के पूर्व क्रिकेटर और लेग स्पिन के जादूगर अनिल कुंबले ने लिखा, 'पंत के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं, ऋषभ पंत जल्द ठीक हो जाओ.'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने ट्वीट कर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर प्रतिक्रिया दी है.पोंटिंग ने लिखा, 'इस वक्त ऋषभ पंत के बारे में सोच रहे हैं और दुआ कर रहे हैं, उम्मीद है वह जल्द अपने पैरों पर खड़े होंगे.'