कार दुर्घटना का शिकार हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैदान पर फिर से लौटने में कम से कम छह महीने का समय लग सकता है. पंत आईपीएल 2023 तो मिस करेंगे ही इसके साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी खेलते नजर नहीं आएंगे.
हालांकि, रिपोर्ट्स ऐसी भी निकलकर सामने आ रही हैं कि इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के चलते पंत का पत्ता भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की टीम से भी कट सकता है. पंत ने अपनी आखिरी सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में खेली थी.