भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत ने अपने तूफानी बल्लेबाजी से फैन्स से जमकर मनोरंजन किया. पंत ने 89 गेंदों में शतक ठोका और भारत की तरफ से सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले विकेटकीपर भी बने. मैदान पर इंग्लैंड गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ करने के साथ-साथ पंत ने इंग्लिश रिपोर्टर की भी श्रेयस अय्यर को लेकर पूछे गए सवाल पर छुट्टी कर दी.
दरअसल, पंत बैटिंग ऑर्डर में श्रेयस अय्यर से ऊपर बैटिंग करने उतरे. जिसको लेकर इंग्लिश पत्रकार ने पंत ने सवाल दागा कि क्या आप नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आने वाले थे और आपने श्रेयस अय्यर से बैटिंग पोजीशन की अदला-बदली की?
इसका जवाब पंत ने महज एक शब्द में दिया और कहा नहीं. इस पर रिपोर्टर ने एक और सवाल पूछा कि क्या आप हमेशा ही नंबर पांच पर आते हैं? भारतीय विकेटकीपर ने बेहद शांत रहते हुए जवाब में कहा कि 'हां, मैं हमेशा ही पांच पर आता हूं'.
पंत ने जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 222 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी जमाई, जिसके दम पर टीम इंडिया पहली पारी में 416 रन बनाने में सफल रही.