Rishabh Pant: टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशखबरी है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 15 अगस्त को एक अभ्यास मैच के दौरान मैदान पर वापसी कर ली है. पंत को लगभग 8 महीनों में पहली बार बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. इस दौरान पंत अच्छी लय में दिखे और एक छक्का भी जड़ा.
Rishabh Pant ने दिया जीवन मंत्र, स्वतंत्रता दिवस पर दिया दिल छू लेने वाला मैसेज
बता दें कि पंत दिसंबर में एक कार दुर्घटना का शिकार हुए थे और तब से वो एक्शन से बाहर हैं. फिलहाल पंत बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब के तहत अच्छी रिकवरी कर रहे हैं. हालांकि, अच्छे संकेत दिखाने के बावजूद, उनके आईपीएल 2024 से पहले वापसी की उम्मीद नहीं है.