पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं. उन्होंने अब एक वीडियो शेयर करके अपने चोट पर अपडेट दिया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हर दोहराव के साथ जोरदार वापसी की तैयारी.'
David Warner पर हमले को लेकर Mitchell Johnson का बड़ा खुलासा, बताई झगड़े की असल कहानी
दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने हाल ही में उम्मीद जताई थी कि पंत आईपीएल के अगले सीजन में खेलेंगे. उन्होंने पिछले महीने कैंप के बाद कहा था कि पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं और आईपीएल में खेलते नजर आएंगे.
अगर ऐसा हुआ तो यह टीम इंडिया के लिहाज से भी अच्छी खबर है क्योंकि टीम को अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है. अगर पंत इस मेगा इवेंट में खेलते हैं तो टीम को काफी फायदा मिल सकता है.