ऋषभ पंत, जिनके दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया था का इलाज बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में मुंबई में किया जाएगा.
फिलहाल मैक्स अस्पताल, देहरादून में भर्ती पंत को आवश्यक ऑब्जरवेशन पीरियड समाप्त होने के बाद कथित तौर पर मुंबई ले जाया जाएगा. बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि पंत के परिवार और डॉक्टरों को बता दिया गया है कि लिगामेंट टियर की देखरेख बीसीसीआई करेगा.
बीसीसीआई के डॉक्टरों के एक पैनल ने देहरादून में पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया. सूत्र ने आगे बताया कि जरूरत पड़ने पर 25 वर्षीय क्रिकेटर का इलाज विदेश में भी हो सकता है.