भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज का अंत उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ है. बैंगलोर में पांचवां टी-20 मुकाबला रद्द होने के चलते सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी और मेहमान टीम को अपनी ही धरती पर 2010 के बाद हराने का टीम इंडिया का सपना भी पूरा नहीं हो सका. हालांकि, भारतीय टीम की पहली बार अगुवाई रहे कप्तान ऋषभ पंत टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए. पंत ने कहा कि इस सीरीज में हमारे लिए काफी चीजें अच्छी रहीं.
पहले दो टी-20 मुकाबले गंवाने के बाद टीम इंडिया ने जोरदार कमबैक करते हुए विशाखापट्टनम और फिर राजकोट में मैदान मारा और सीरीज को बराबर किया. पंत ने पांचवें टी-20 मैच के बाद कहा कि इस तरह से सीरीज का अंत होना काफी निराशाजनक है, लेकिन हमारे लिहाज से इस सीरीज में काफी पॉजिटिव रहे. पंत ने आगे कहा कि सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद जिस तरह का करेक्टर दिखाते हुए टीम ने वापसी की वह काबिले-तारीफ है.
बल्लेबाजी में रनों के लिए तरसते नजर आए पंत ने अपनी बैटिंग को लेकर कहा कि वह सिर्फ एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर 100 प्रतिशत देने के बारे में सोचते हैं. चार मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज के बल्ले से महज 57 रन ही निकले और उनके शॉट सिलेक्शन को लेकर भी काफी सवाल खड़े किए गए.