मोहाली के मैदान पर भले ही 100वें टेस्ट में विराट कोहली ने फैन्स को मायूस किया हो, लेकिन ऋषभ पंत ने अपने तूफानी बल्लेबाजी से जमकर मनोरंजन किया. पंत ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 96 रनों की आतिशी पारी खेली.
170 के स्कोर पर कोहली का विकेट गिरने के बाद पंत मैदान पर उतरे. पंत के आते ही हनुमा विहारी पवेलियन लौट गए. ऐसे में स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अय्यर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी जमाई. पंत ने अपना अर्धशतक 73 गेंदों में पूरा किया.
फिफ्टी पूरी होने के साथ ही पंत ने अपने तेवर दिखाने शुरू किए और श्रीलंकाई गेंदबाजी से जमकर खिलवाड़ किया. पंत ने 50 के स्कोर से 96 रन तक पहुंचने में महज 24 गेंद खेलीं और श्रीलंकाई स्पिनर्स की जमकर खबर ली. पंत ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए.